SCHOOL - GBSSS SECTOR 16
CLASS - 8
TOTAL MARKS = 20
TIME ALLOTED = 30 MINUTES
सभी बच्चे टेस्ट करें. पहले अपनी कॉपी पर टेस्ट करें और फिर उसका उत्तर लिख कर रख लें. जब सारे उत्तर लिख जाएँ तो नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और उत्तर भरें
प्रश्न यहाँ भी दिए गयें है
1. (-7/8) और
4/21का गुणनफल है ?
a)-1/6 b)12 c) -63/16 d) -16/147
2. 2X Y7 चार अंक की एक संख्या है जो 3 से
विभाजित है तो x + y का न्यूनतम मान क्या होगा
a)3 b)4 (c) 6 (d) 6
3. 900 के वर्गमूल में शून्य की संख्या होगी
a) 2 b) 3 c) 4 d) कोई
नहीं
4. यदि प्रिज्म का आधार एक n भुजा का बहुभुज है तो प्रिज्म के सतहों की संख्या होगी?
a. n+2 b. n+1 c. n d. n-1
5. असंभव घटना की प्रायिकता निम्न
में क्या हो सकती है
a) 1 b) 2 c) 0 d) 3
6. निम्न में कौन सा चतुर्भुज के सभी
कोण समकोण, सम्मुख भुजा बराबर और विकर्ण एक
दुसरे को समकोण पर समद्विभाजित करती है
a) आयत b) समचतुर्भुज c) वर्ग d) कोई नही
7. यदि 7x + 15 = 50 हो तो x का
मान होगा
a) 15 b) 4 c) 5 d) 0
8. यदि 10 वर्ष पहले मेरी उम्र x वर्ष है तो 10 वर्ष के बाद मेरी उम्र होगी
a) 10 b) 20 c) x + 10 d) x + 20
9. 20 – 30 का वर्ग चिन्ह है
a) 50 b) 10 c) 25 d) 5
10. 0.00001275 का मानक
रूप होगा ?
a) 1.275 * 10-5 b). 1.275 * 105 c). 127.5 * 10-7 d). 127.5 * 107
राजेश कुमार ठाकुर